सिवनी
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय एक विमान अचानक पलट गया। बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल बाल बच गया।
सिवनी में पायलट ट्रेनिंग के दौरान सुकतरा हवाई पट्टी पर एक प्लेन लैंडिंग के समय क्रैश होते होते बच गया। यह विमान रेड बर्ड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड का था। विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था। लैंडिंग के समय संतुलन बिगड़ने से प्लेन हवाई पट्टी पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में प्लेन में आग नहीं लगी। इससे ट्रेनी पायलट बच गए।
घटना को छुपाने अधिकारियों ने तिरपाल से ढक दिया विमान
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं रेड बर्ड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना को छुपाने के लिए रनवे पर पलटे विमान को तिरपाल से ढक दिया है। आपकों बता दें इस विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही मौजूद था।

More Stories
इलाज के बहाने धर्मांतरण: रतलाम में SIT गठित, पास्टर के सैलरी और राज खुले रिमांड में
मध्य प्रदेश कृषि में अव्वल: टमाटर में पहला, मटर में दूसरा स्थान; दुग्ध उत्पादन 20% बढ़ाने का लक्ष्य
भोपाल में रेरा की बड़ी कार्रवाई: एबोग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर गिरी गाज