ग्वालियर
ग्वालियर से गुजरने वाली हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से इस ट्रेन को रवाना करेंगे। ट्रेन ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। वर्तमान में रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत चल रही है।
आगरा, मथुरा में नहीं होगा वंदे भारत स्टापेज
निजामुद्दीन-खजुराहो से संचालित होने जा रही वंदे भारत का स्टापेज आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं दिया गया है। इससे ट्रेन को और भी रफ्तार मिलेगी। ग्वालियर से निकलने के बाद ट्रेन सीधे निजामुद्दीन खड़ी होगी। वहीं, वापसी में भी हजरत निजामुद्दीन से चलकर मथुरा और आगरा न रुककर ग्वालियर खड़ी होगी।
दिव्यांगों के लिये आरक्षित रहेगी सीट
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत के बाद अब एक साल के भीतर दूसरी नई दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत की सौगात ग्वालियर और बुंदेलखंड अंचल को मिलने जा रही है। जल्द ही वंदे भारत ट्रेन में दिव्यांगों के लिए भी सीट रिजर्व होगी।

More Stories
मध्य प्रदेश में श्रमिकों की आयु गणना के लिये नवीन निर्देश
चूहा कांड’ के बाद 75 साल पुराने एमवायएच अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण, 1700 नए बेड तैयार
उज्जैन में पाड टैक्सी का आगमन: 1900 करोड़ रुपये में शहर का ट्रैफिक सिस्टम होगा नया