
टीकमगढ़
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुयश उर्फ छोटू चौबे को टीकमगढ़ जिले के जतारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। जबलपुर पुलिस और जतारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बदमश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जतारा के खरगुपुरा तिगैला से घेराबंदी कर पकड़ा गया है।
जबलपुर का रहने वाला बदमाश छोटू चौबे एक कुख्यात अपराधी है और खुद की गैंग भी ऑपरेट करता है। 1 दिसंबर 2023 को उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर जिले के गैंगस्टर अनि राज नायडू उर्फ अन्ना की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन, छोटू चौबे और उसका एक साथी आदिल खान फरार चल थे। जबलपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार रात को जबलपुर और टीकमगढ़ जिले की जतारा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते छोटू को खरगुपुरा तिगैला से गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
मध्य प्रदेश में श्रमिकों की आयु गणना के लिये नवीन निर्देश
चूहा कांड’ के बाद 75 साल पुराने एमवायएच अस्पताल का होगा आधुनिकीकरण, 1700 नए बेड तैयार
उज्जैन में पाड टैक्सी का आगमन: 1900 करोड़ रुपये में शहर का ट्रैफिक सिस्टम होगा नया