
भोपाल
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की प्राथमिक शिक्षक (वर्ग-3) चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई। अब नौ अक्टूबर से परीक्षा शुरू होगी। यह दो घंटे की परीक्षा आनलाइन मोड में दो पाली में आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 40 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में छह केंद्र रहेंगे। सभी केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाई जाएगी और एआई के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
बता दें कि इस बार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक के 10,150 और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 2,939 पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह से कुल 13,089 पदों पर भर्ती होगी। इस परीक्षा के लिए 1.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 से 10 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दोपहर एक से ढाई बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी।
More Stories
अम्बिकापुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर
50,000 नौकरियों पर खतरा: कंपनियों की छंटनी की गुप्त योजना उजागर