
RRB Paramedical Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. यह भर्ती अभियान 403 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग सुपरिटेंडेट, फार्मासिस्ट, डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, रेडियोग्राफर आदि जैसे पद शामिल हैं.
RRB पैरामेडिकल में फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जिन्होंने संबंधित पद के अनुसार निम्न योग्यताएं पूरी कर ली हैं.
नर्सिंग सुपरिटेंडेट: B.Sc. नर्सिंग या नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
अन्य पदों के लिए: संबंधित तकनीकी योग्यता और प्रमाणपत्र होना चाहिए.
RRB पैरामेडिकल में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
RRB पैरामेडिकल के तहत भरे जाने वाले पद
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट- 246 पद
फार्मासिस्ट (प्रवेश स्तर)- 100 पद
स्वास्थ्य एवं मलेरिया इंस्पेक्टर II- 33 पद
लैब असिस्टेंट ग्रेड II- 12 पद
डायलिसिस तकनीशियन- 4 पद
ईसीजी तकनीशियन- 4 पद
रेडियोग्राफर (एक्स-रे तकनीशियन)- 4 पद
कुल पदों की संख्या- 403
संक्षिप्त नोटिफिकेशन
आरआरबी ने इस भर्ती को लेकर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है जिसमें रिक्त पदों की कुल संख्या और संभावित पदों की सूची दी गई है. पूर्ण अधिसूचना और आवेदन लिंक जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
यदि आप B.Sc नर्सिंग, फार्मेसी या पैरामेडिकल फील्ड से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो यह आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है. परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू करें और आधिकारिक अधिसूचना के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
More Stories
इंटरव्यू में अपने साथ जरूर ले जाएं ये 12 चीजें
बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 18 अगस्त से करें आवेदन
MP Assistant Professor Recruitment :फिजिक्स शिक्षक का इंटरव्यू 28 अगस्त को, अन्य पांच विषयों की तारीख तय नहीं