कवर्धा
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसे राहगीरों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
घायल दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप (क्रमांक सीजी 04 पद 6336) और ट्रक (क्रमांक एमपी 20 एचबी 7181) दोनों की हालत बहुत खराब हो गई. फिलहाल, दोनों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

More Stories
CM योगी का ‘कौशलयुक्त उत्तरप्रदेश’ सपना साकार! ITOT लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने मचाई धूम, 9 ट्रेड्स में किया टॉप
दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
बिहार में सपा का बिगुल! अखिलेश यादव की एंट्री, 3 जिलों में होंगी मेगा जनसभाएं