July 9, 2025

राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं माता-पिता, घर आने वाला है नन्हा मेहमान

मुंबई 

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बहुत जल्द पापा बनने वाले हैं. एक्टर और उनकी वाइफ पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. कपल के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनते हैं उनके फैंस उन्हें भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं.

मैं उन आवाज़ों में से एक हूं, जो एंटरटेनमेंट की दुनिया को न सिर्फ सुनती है, बल्कि उसे समझती और दर्शकों तक असरदार तरीके से पहुंचाती भी है. ABP न्यूज़ की एंटरटेनमेंट डेस्क पर मैं बतौर पत्रकार सिनेमा की चमक-दमक से आगे जाकर उसकी गहराइयों में झांकती हूं. खासतौर पर बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स और फ़िल्म इंडस्ट्री की पर्सेप्शन बिल्डिंग में मेरी गहरी पकड़ है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद मैंने मीडिया को सिर्फ प्रोफेशन नहीं, बल्कि अपना पैशन बनाया. कैमरा मेरी ताक़त है, कॉन्फिडेंस मेरी पहचान. मैं मानती हूं कि मेहनत कभी ट्रेंड से बाहर नहीं जाती और मैं हर दिन उसी सोच के साथ काम करती हूं. हिंदी में लिखती हूं, लेकिन अंग्रेजी, उर्दू और भोजपुरी भाषा पर भी पकड़ रखती हूं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा का रिश्ता उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे दिल को छू लेने वाली रोमांस में से एक है. दोनों की मुलाकात एक दशक पहले हुई थी, और समय के साथ उनका बंधन और मजबूत होता गया. राजकुमार ने अक्सर कहा है कि उन्होंने पहली बार पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखा था और तभी से उन्हें पता था कि वह ही उनकी जीवनसाथी होंगी. उनका संबंध 2014 में फिल्म सिटी लाइट्स में एक साथ काम करने के दौरान और भी गहरा हो गया.

अक्टूबर 2021 में, राजकुमार ने पत्रलेखा को एक निजी समारोह में प्रपोज किया, और दोनों ने एक महीने बाद 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी कर ली. उनकी शादी एक शांत, सुंदर समारोह था जिसमें करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे. पत्रलेखा ने एक लाल साड़ी पहनी थी जिसमें उनकी घूंघट पर बंगाली श्लोक कढ़ाई किए गए थे, जबकि राजकुमार ने हाथीदांत रंग का परिधान पहना था.

अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए, राजकुमार राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “इस शहर में आप बहुत अकेला महसूस कर सकते हैं, खासकर जब आप बाहर से आकर अभिनेता बनने की कोशिश कर रहे हों. लेकिन मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे अपने करियर की शुरुआत में ही 2010 में पत्रलेखा मिली. और यह 15 साल हो गए हैं, 11 साल डेटिंग के और 3 साल शादी के. उसने हमेशा मुझे जमीन से जुड़े रखा है और मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है.”

राजकुमार राव की आने वाली फिल्में राजकुमार राव अपनी फिल्म मालिक की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 11 जुलाई को रिलीज होगी. पुलकित द्वारा निर्देशित, मालिक सत्ता, राजनीति और विश्वासघात की दुनिया में गहराई से उतरती है, जो इलाहाबाद की तीव्र पृष्ठभूमि में सेट है. राजकुमार राव एक निर्दयी गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे उनके सबसे शक्तिशाली किरदारों में से एक माना जा रहा है. वहीं, मानुषी छिल्लर भी अपनी दमदार अदाकारी से स्क्रीन पर आग लगा रही हैं.