नई दिल्ली
भारत की रतिका एस सीलान आस्ट्रेलिया में नॉर्थ कोस्ट ओपन स्क्वाश के महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। सातवीं वरीयता प्राप्त तमिलनाडु की इस खिलाड़ी ने 6000 डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में कीवी मैडेन ली को को प्री क्वार्टर फाइनल में 9-11 11-8 11-8 11-2 से हराया। अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की बोबो लैम से खेलेंगी। इस बीच अंडोरा में पीएसए चैलेंजर 12 पियरे और वाकांस टूर्नामेंट में तन्वी खन्ना को तीसरी वरीयता प्राप्त नूर खफागी ने क्वार्टर फाइनल में हराया।

More Stories
अस्पताल से मिली राहत: श्रेयस अय्यर डिस्चार्ज हुए, जानिए कब लौटेंगे भारत
‘टीम इंडिया का भविष्य तैयार’—IPL चीफ ने बताया 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का कमाल
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल का महामुकाबला: 60 करोड़ की इनामी लॉटरी लगेगी दांव पर!