राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) ने ड्राइवर (चालक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 2,756 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार अब RSSB की आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है।
रिक्ति विवरण
कुल पोस्ट – 2,756
– सामान्य वर्ग के लिए: 2,602 पद
– विशेष वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति) के लिए: 154 पद
शैक्षिक योग्यता एवं आवश्यकताएँ
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
अनुभव: ड्राइविंग लाइसेंस के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए: 600 रुपए
एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए: 400 रुपए
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में होगा:-
– लिखित परीक्षा
– ड्राइविंग टेस्ट
– इंटरव्यू
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2025
परीक्षा तिथि: 22 और 23 नवंबर 2025
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक विज्ञापन को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवार QR कोड स्कैन करके भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

More Stories
JEE Main 2026: अब मिलेगी Virtual Calculator की सुविधा, जानिए CBT में कैसे करेगा काम
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सबसे जरुरी पांच सवाल…
RRB JE भर्ती 2025: 2,000 से ज्यादा जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया