मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री संयमी खेर निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम करती नज़र आएंगी। संयमी खेर इन दिनों कोच्चि में अपनी आने वाली फिल्म हैवान की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार प्रियदर्शन कर रहे हैं, जिनके साथ संयमी पहली बार काम कर रही हैं।
संयमी खेर ने कहा, “प्रियदर्शन सर के साथ काम करना किसी सपने जैसा लगता है। उनका काम भारतीय सिनेमा का एक अहम हिस्सा रहा है और बचपन से मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं। आज उनके सेट पर एक कलाकार के रूप में खड़ा होना मेरे लिए बेहद खास एहसास है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे हमारे देश के बेहतरीन निर्देशकों जैसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अनुराग कश्यप, नीरज पांडे, आर. बाल्की, राहुल ढोलकिया और अब प्रियदर्शन सर के साथ काम करने का मौका मिला। हर एक निर्देशक से मैंने बहुत कुछ सीखा है, जिसने मुझे एक बेहतर कलाकार और इंसान बनाया है।"
संयमी ने कहा, "कोच्चि में शूटिंग का अनुभव भी बहुत खूबसूरत रहा। अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे कलाकारों के साथ काम करना, जो सेट पर इतनी ऊर्जा, अनुशासन और दोस्ताना माहौल लाते हैं, अपने आप में एक शानदार अनुभव है। ऐसे प्रोजेक्ट्स मुझे याद दिलाते हैं कि मैंने सिनेमा से प्यार क्यों किया था।”
More Stories
आयुष्मान खुराना ने बताया क्यों है ‘थामा’ की रिलीज उनके लिए खास
दीपिका-रणवीर ने दिवाली पर शेयर की बेटी दुआ की पहली झलक, मां-बेटी की ट्विनिंग ने जीता दिल
एक्टर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन, परिवार में शोक की लहर