
नई दिल्ली
दिल्ली के कालकाजी इलाके से आने वाले समाजसेवी महावीर बसोया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में महावीर बसोया समेत कई अन्य लोगों ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। संजय सिंह ने सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस दौरान आतिशी ने कहा कि आज हमें ये बताते हुए खुशी है कि कालकाजी से महावीर बसोया ने हमें जॉइन किया है। कोविड के दौरान जब ऐसा समय था कि लोग अपने परिवार के पास भी नहीं जा रहे थे, तब महावीर बसोया ने उन्हें सहारा दिया। अभी जो एमसीडी का चुनाव हुआ था, उसमें ये इंडिपेंडेंट चुनाव लड़े थे।
आतिशी ने कहा कि कोविड के दौरान जो लोग अपने परिवार के पास नहीं जा पा रहे थे, उनके गुजरने के बाद उनका अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे थे। तो उस दौरान समाजसेवी महावीर बसोया ने उनके अंतिम संस्कार को पूरे निस्वार्थ भाव से पूरा अरेंजमेंट किया। इसके अलावा घायल पशुओं और जानवरों का इलाज करवाना, ये सब महावीर का काम रहता है। अभी हाल ही में हुए एमसीडी चुनाव में श्रीनिवासपुरी से महावीर बसोया इंडिपेंडेंट चुनाव लड़े थे।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर महावीर बसोया आम आदमी पार्टी में ज्वाइन हो रहे हैं। वह पूरे इलाके में अपने समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग डर की वजह से अपने मां-बाप की मदद करने के लिए भी आगे नहीं आते थे, तो उस वक्त अपना जीवन जोखिम में डालकर ही महावीर बसोया ने क्षेत्र के लोगों की मदद की, उनकी सेवा की। ऐसे व्यक्ति का आम आदमी पार्टी परिवार में आने पर मैं हृदय की गहराइयों से स्वागत अभिनंदन करता हूं। उनके पास यहां काम करने का, लोगों की सेवा करने का, अपार अवसर है।
More Stories
गेस्ट लेक्चरर्स के सहारे चल रहे छत्तीसगढ़ के कॉलेज, भर्ती फाइल वित्त विभाग में अटकी
खैरागढ़ में 3 साल बाद लौटा दुर्लभ प्रवासी पक्षी ग्रेटर सैंड प्लोवर
रक्षाबंधन पर यूपी में 2 दिन में 50 लाख यात्रियों ने की बस यात्रा, बना नया रिकॉर्ड