October 24, 2025

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। पार्टी ने पांच लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा की है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने कैराना से विधायक नाहिद हसन की बहन और पूर्व सांसद मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित किया है।

वाराणसी से सुरेंद्र सिंह को टिकट
पार्टी ने बरेली लोकसभा सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बनाया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल पर दांव लगाया है।