कवर्धा।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं, और काटने वाले भी. अभी हम बंटे नहीं हैं, अभी हम इकट्ठा हैं. उत्तराखंड के जोशीमठ स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों कवर्धा के प्रवास पर हैं.
इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यह संभावना है नारे में, बटेंगे तब न कटेंगे. आखिर क्यों बटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हम गोमाता के प्रश्न को लेकर गए थे. सभी यहां गोमाता के लिए एक हैं. हर जगह हमने नारा लगाया ‘गाय हमारी माता है’ तो जितने लोग इकट्ठे थे, सभी बोले ‘गाय हमारी भी माता है.’ जब हमारी सब की माता एक है, तो कहां से बाटेंगे. एक माँ के बच्चे कहाँ तक बाटेंगे और एक ही रहने वाले हैं.

More Stories
छत्तीसगढ़ HC का आदेश: सिर्फ Probation पूरी होने से नहीं मिलेगी परमानेंट नौकरी, जरूरी है कार्य और आचरण रिपोर्ट
GGU परिसर में छात्र की मौत: तालाब से मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
अंतागढ़ में 20 नक्सली सक्रियता छोड़ कर आत्मसमर्पण के लिए आगे आए