
नयी दिल्ली
डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां नेहरू स्टेडियम परिसर में खेले गए मैच में तरुण संघा ने इंडियन एयर फ़ोर्स को 2-1 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए l दिन के दूसरे नीरस मुकाबले में नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने हिंदुस्तान एफसी को एकमात्र गोल से हरायाl लाल बॉयलन किलोंग ने 36वें मिनट में विजयी टीम का गोल किया l तरुणसंघा के लिए चिहंसा औऱ मैन ऑफ द मैच इरूंगबम ने गोल जमाए l एयर फ़ोर्स का गोल संकित ने किया l
मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन करने वाले तरुण संघा ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया लेकिन खाता खोलने के लिए 75वें मिनट तक इन्तजार करना पड़ा l चिहंसा ने पहला औऱ फिर लम्बी सीटी से चंद सेकंड पहले इरूंगबम के गोल से जीत पाई l इस बीच मिली पेनल्टी पर संकित ने एयर फ़ोर्स का गोल बनाया l
नेशनल और हिन्दुस्तान का मुकाबला मिड फील्ड तक आकर्षक रहा लेकिन गोल मुहाने पर दोनों तरफ के खिलाडियों के निशाने लक्ष्य से दूर रहेl
आज की जीत से तरुणसंघा ने 16 मैचों में 18 अंक जुटा लिए हैँ, जबकि एयर फ़ोर्स के 17 मैचों में 16 अंक हैँ l नेशनल यूनाइटेड के 16 मैचों 19 औऱ हिंदुस्तान के 15 मैचों में 16 अंक बने हैं l
More Stories
शतरंज: चेन्नई में शह और मात के खेल में उतरेंगे 19 ग्रैंड मास्टर्स
इंग्लैंड पर टीम इंडिया का दशक भर का दबदबा, सीरीज जीत को तरसे अंग्रेज
गाबा से मुंबई तक: जब टेस्ट सीरीज का रोमांच छा गया