
नई दिल्ली
इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल की सेना ने इस टूर पर फैंस को कई यादें दी हैं. बतौर कप्तान वो पहले इम्तिहान में पास हुए हैं. इंग्लैंड टूर पर ना सिर्फ उनका बल्ला बोला बल्कि बतौर कप्तान भी गिल ने सभी को इंप्रेस किया है. अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिरी अब टीम इंडिया का अगला मिशन क्या है? भारत कब और किसके खिलाफ मैदान पर उतरेगी? हम आपके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल का पूरा शेड्यूल लेकर आए हैं, जिसमें ये बताएंगी कि अब मेन इन ब्लू कब और कौन-कौन सी टीमें से भिड़ने वाली है.
इंग्लैंड टूर के बाद अब टीम इंडिया कुछ दिनों रेस्ट करेगी. वो अगले महीने सितंबर में एक्शन में होगी, क्योंकि इस महीने एशिया कप 2025 होना है, जो टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम है. यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा. जिसकी मेजबानी बीसीसीआई है, लेकिन टूर्नामेंट मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत-पाकिस्तान भी इसमें नजर आएंगे.
अब एशिया कप 2025 में नजर आएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 में नजर आएगी. उसे पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ना होगा. आखिरी लीग स्टेज मैच में वो ओमान के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया खिताब जीतने की दावेदार है. लीग स्टेज के 3 मैच जीतकर वो सुपर 4 स्टेज में पहुंचेगी और वहां से सेमीफाइन और फाइनल में जगह पक्की करेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट होंगे
एशिया कप 2025 के ठीक 2 दिन बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में होना है. कुल 2 मैच होंगे. पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली में खेला जाएगा. मतलब एक बार फिर रेड बॉल की धूम होगी, इस बार ये भारत में होगी तो रोमांचक अलग स्तर का होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज
वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगी. जहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज होगी. ये टूरअक्टूबर महीने में ही होगा. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नजर आ सकते हैं. इस टूर पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच होंगे. टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसी के घर में खेलना बढ़िया तैयारी होगी. ये टूर बेहद मुश्किल हो सकता है.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम देख लीजिए
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, एससीजी, सिडनी
29 अक्टूबर- पहला T20, मनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर- दूसरा T20, एमसीजी, मेलबर्न
2 नवंबर- तीसरा T20, बेलेरिव ओवल, होबार्ट
6 नवंबर- चौथा T20, गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवंबर- पांचवां T20, द गाबा, ब्रिस्बेन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 में होगी जंग
ऑस्ट्रेलिया का यह टूर खत्म करने के बाद टीम इंडिया अपने घर लौटेगी. यहां वो साउथ अफ्रीका से टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. यह दौरा 14 नवंबर से शुरू होगा, जो 19 दिसंबर तक चलेगा. मतलब पूरे साल टीम इंडिया बिजी रहने वाली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में भारत 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 खेलेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल 2025
पहला टेस्ट- 14 से 18 नवंबर, कोलकाता
दूसरा टेस्ट- 22 से 26 नवंबर, गुवाहाटी
पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम
पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक
दूसरा T20- 11 दिसंबर, मुल्लांपुर
तीसरा T20- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा T20- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां T20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद
More Stories
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की आलोचना की, सकारात्मक क्रिकेट का मतलब लापरवाह क्रिकेट नहीं
ओवल टेस्ट जीत के बाद सिराज का हैदराबाद में हुआ शानदार स्वागत, फैन्स ने किया जबरदस्त स्वागत
सिराज में दिखी कपिल देव की झलक, पूर्व क्रिकेटर ने की टीम इंडिया की तारीफ