गौरेला पेंड्रा मरवाही
राज्य शासन के निर्देशानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से स्टेशनरी क्रय करने के निर्देर्शों के तहत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरेला द्वारा रा मटेरियल एवं स्टेशनरी आपूर्ति हेतु तीन फर्मों-शैल इंटरप्राईजेस गौरेला, सियाराम इंटरप्राईजेस पेण्ड्रा एवं राय रेडियो गौरेला से प्राप्त निविदा निरस्त कर दिया गया है। सभी फर्मों को सूचनार्थ कर अनुबंध की राशि मूलतः वापिस किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरेला, मरवाही एवं पेण्ड्रा के कार्यालयीन उपयोग हेतु 22 जुलाई 2024 तक स्टेशनरी और रा मटेरियल की आपूर्ति हेतु आईटीआई गौरेला द्वारा निविदा आमंत्रित किया गया था।

More Stories
दिल्ली को भी पीछे छोड़ गया ये यूपी शहर! हवा में घुला ज़हर, सांस लेना हुआ मुश्किल
बिहार में सपा का बिगुल! अखिलेश यादव की एंट्री, 3 जिलों में होंगी मेगा जनसभाएं
हवाई सफर में रिकॉर्ड उछाल! यूपी में यात्रियों की संख्या में 14.6% और कार्गो ट्रैफिक में 19.1% बढ़ोतरी