तेल अवीव
ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने ईरान से बदला लेने की कसम खाई है। उधर, ईरान ने इजरायली नेताओं की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इजरायल के कुल 11 नेताओं के नाम हैं।
टॉप पर पीएम नेतन्याहू का नाम
ईरान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें बेंजामिन नेतन्याहू का नाम टॉप पर है। इसके अलावा लिस्ट में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी का नाम भी शामिल है। ईरान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें इन्हें इजरायली आतंकी बताया गया है।
ईरान ने दागी कई मिसाइलें
इससे पहले, बीती रात ईरान की ओर से इजरायल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई। हालांकि, मिसाइल अटैक में इजरायल को खास नुकसान नहीं हुआ। इन हमलों के बाद नेतन्याहू ने ईरान पर पलटवार करने की कसम खाई है। वहीं, अमेरिका ने इजरायल की मदद करने का एलान किया है। अमेरिका ने ही हमले से कुछ घंटों पहले इजरायल को आगाह किया था। अमेरिका ने कहा था कि ईरान कुछ ही देर में इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है।

More Stories
इस्तांबुल में Pak-Afghan वार्ता का दूसरा दौर तनावपूर्ण, पाकिस्तान ने दी खुली चेतावनी—‘बात बनी तो ठीक, वरना जंग तय!’
भारत में जल्द शुरू होगी Elon Musk की Starlink सर्विस, सैटेलाइट से मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट!
चीन में टैगोर की प्रतिमा का भव्य अनावरण, बीजिंग में गूंजा भारत का गौरव