
सीहोर
जिले की भैरुंदा तहसील से भोपाल जा रही बस के चालक को रास्ते में हृदयाघात आ गया। उस दौरान बस में यात्रियों ने त्वरित सूझबूझ से स्थिति को संभाला, जिससे बड़ा हादसा टल गया। चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
दरअसल, एक बस भैरुंदा के जामुनिया बाजयप्ता ग्राम से यात्रियों को लेकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रही थी। भोपाल के पास पहुंचने पर बस चालक संदीप को अचानक दिल का दौरा पड़ा और चलती हुई बस डगमगाने लगी। यह देख बस में मौजूद ग्राम रोजगार सहायक अमित शर्मा ने कोटवार की सहायता से बस को संभाला और बस रोककर तुरंत बस चालक को सीपीआर दिया।
बता दें कि अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत जिले के प्रमुख अधिकारियों तक इस घटना की सूचना पहुंचाई। सीहोर जिला कलेक्टर बालागुरु के., एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार सौरभ शर्मा आदि ने परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने समीपस्थ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल एंबुलेंस की सहायता मौके पर पहुंचाई गई। जिससे बस चालक को नजदीक स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने इलाज के लिए तत्काल 25 हजार रुंपये की राशि अस्पताल के खाते में ट्रांसफर की। यात्रियों के सूझबूझ और प्रशासन की तत्परता से चालक की जान भी बच गई और किसी भी तरह की कोई दुर्घटना नहीं हुई।
More Stories
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र से पहले आदेश जारी करते हुए परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक लगा दी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ‘स्प्री’योजना को दी मंजूरी
MP में फिर बारिश का सिस्टम हुआ स्ट्रांग, 43 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 6 जिलों में रेड अलर्ट, सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी.