
उमरिया
उमरिया जिले में बाघ के द्वारा हमले किए जाने की घटनाएं आम बात हो गई है वही आज की घटनाएं समान्य वन मंडल पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमहा और खलौध के बीच का है जहां आज एक चरवाहे को दोपहर झाड़ियां में छिपे बाघ ने पीछे से हमला कर दिया वहीं भागने कूद कर मेरे सर को पकड़ लिया लेकिन मेरे साथ कुछ साथियों ने मुझे बाघ के चंगुल से छुड़ा लाए वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित रामलाल बैगा पिता सतई बैगा उम्र 60 साल निवासी ग्राम उचेहरा ने बताया कि झाड़ियां में छिपा हुआ था
More Stories
अब ‘मानसिक विकृत’ नहीं, रेल टिकट पर होगा ‘बौद्धिक दिव्यांग’: पंकज मारु की लड़ाई लाई बदलाव
कांग्रेस मोदी विरोध करते करते अब देश का भी कर रही विरोध: शिवराज सिंह चौहान
विद्युत उपभोक्ता ऑनलाइन कराएं स्वैच्छिक भार वृद्धि