July 25, 2025

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में लेंगे सभाएं

इंदौर
 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 31 अक्टूबर को इंदौर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला इंदौर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 4 बजे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में निपानिया मंडल के लसुड़िया स्थित संत रविदास नगर, एमआर 12 पर सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाम 6 बजे देपालपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल के समर्थन में गौतमपुरा में सभा को संबोधित करेंगे।