October 23, 2025

ककरवाहा इंन्दरानगर तिराहा पर 3 महीने से नहीं आ रहा है ट्रांसफार्मर किसानो की खेती हुई, खराब विद्युत विभाग का कोई ध्यान नहीं!

टीकमगढ़
नगर के कुछ लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही जैसे कि आप देख रहे हैं तीन माह पहले ट्रांसफार्मर जल गया था जो कि आज तक नहीं आया है किसान हो रहे हैं बूंद बूंद को मोहताज पंप लाइन का  ट्रांसफार्मर ककरवाहा  इंन्दरानगर पर रखा हुआ था वह जल गया था जिससे किसानो की  पूरी फसल सूख रही है वहीं पर आपको बता दे की पूरे किसानों ने आवेदन भी ओवैसी साहब को दिया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है किसान की एक ही ताकत है वह भी खेती ही सूख जाएगी तो किसान क्या करेंगे जबकि बिल पूरी तरह से ग्रामीण चुका रहे हैं उनके नाम गोपी राय भैरव कुमार तुलसी रजक आशा रजक जीत राम कुशवाहा ओजू लोधी लालचंद जैन ऋषभ जैन बुद्ध पटेल हीरा जैन.