
दुर्ग।
बोरी थाना क्षेत्र के दानिया गांव में देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों को मौत हो गई। वहीं 14 लोग घायल हो गए। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घायलों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। दानिया गांव के पास ट्रक और मालवाहक में आमने सामने टक्कर हो गया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल शंकराचार्य अस्पताल और एम्स में भर्ती कराया गया। माल वाहक में 17 लोग सवार होकर बोरी से कुम्हारी जा रहे थे। इसी दौरान मालवाहक सड़क हादसे का शिकार हो गया। मृतकों में प्रतिमा यादव और मोनिका पटेल बताए जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों से घायलों के बारे में जानकारी ली।
More Stories
बैग से कॉपी निकालने में देरी पर टीचर का हिंसक रूप, थप्पड़ से बच्चे का कान फटा
बारिश से निर्माण कार्यो की खुली पोल, अचानक धंस गई लिंक रोड की सड़क, तेज रफ्तार कार का चक्का फंसा
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगी अंडरग्राउंड सड़क, टनल से 30KM का सफर सिर्फ 15 मिनट में