नई दिल्ली
दिल्ली के हाईवे बिलासपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को अलग-अलग बस ने टक्कर मारी। थाना बिलासपुर पुलिस ने दोनों मामले दर्ज किए है। दिल्ली के आजादपुर के लाल बाग निवासी नसीम आलम ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी कि वह सिलाई का काम करता है। यूपी के देवरिया के गांव लार निवासी उसकी भांजी हसीना खातुन गांव पथरेड़ी की एक डिलीवरी कंपनी में काम करती थी। बिलासपुर खुर्द में बालाजी होटल के समीप किराये के कमरे में रहती थी। उसने बताया कि वह भांजी को लेकर दिल्ली जा रहा था। बिलासपुर चौक पर दिल्ली की तरफ से आ रही बस ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी भांजी को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बस चालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, वाराणसी के गांव मरुई के निवासी मनोज कुमार ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी है कि वह गांव पथरेड़ी में रहता है। फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपने दोस्त गांव पथरेड़ी निवासी रिंकू कुमार के साथ कमरे पर जा रहा था। आरोप है कि जिंदल कंपनी के समीप बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। उससे रिंकू और वह घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में उसका हाथ टूट गया। बस चालक मौके से भाग गया।
More Stories
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में हफ्तेभर में हुई दूसरी चोरी
कार्यालय के दरवाजे पर PUSH-PULL लिखा देख भड़की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अफसरों को लगाई फटकार
नियमितीकरण की मांग को लेकर फिर सड़क पर उतरे चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, कोंडागांव से 300 किमी की पदयात्रा कर पहुंचेंगे राजधानी