नई दिल्ली
शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार नहीं करेंगे। इस पर पार्टी के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जानकारी दी। राउत ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने इस चुनाव में तटस्थ रुख अपनाया है और इसलिए ठाकरे किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
संजय राउत ने आगे कहा कि आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के मित्र भी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ठाकरे 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों में से किसी के लिए प्रचार करेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "हम कहीं भी प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं, हम तटस्थ हैं।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को समर्थन दिया है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है। पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली थी, और अब दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है।

More Stories
तेजस्वी के वादों पर प्रशांत किशोर का तगड़ा हमला, शेर कंगन और लालू-राबड़ी भी निशाने पर
उमर अब्दुल्ला को राज्यसभा चुनाव में लगा बड़ा झटका, कौन हैं सतपाल शर्मा? जिसने तोड़े 4 MLA
हरियाणा-दिल्ली की रणनीति अब बिहार में! भाजपा का बड़ा दांव