
ग्वालियर वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने भी किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सुसिंथिया मैक्फ्री के साथ बरगद, जामुन और कदम्ब के पौधे रोपे। यूनिसेफ मध्यप्रदेश प्रमुख सुमारग्रेट ग्वाडा भी साथ थीं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ वाल्मीकि समाज ग्वालियर के प्रांताध्यक्ष रामसेवक वाल्मीकि तथा सर्वराजेश कटारे, अनिल वाल्मीकि, राजू पचरोल, राकेश कुमार, विक्रम घारिया, मनोज चौधरी और रामवरण वाल्मीकि ने भी पौध-रोपण किया। सर्वप्रकाश डावी, प्रकाश चौहान, जीतेन्द्र चौहान, अशोक चौहान और विनोद पंवार भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
More Stories
चंद्रशेखर आजाद ने शहादत दे दी, पर अंग्रेजों के हाथ न आये, यह देश प्रेम की है पराकाष्ठा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जनहित के कार्य समयसीमा में पूर्ण कराएं: राज्यमंत्री श्रीमती गौर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी