
नई दिल्ली
यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. आयोग ने यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र किया जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार, 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए दो जिलों प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए है. परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी.
नीचे दिए गए लिंक से चेक करें एडमिट कार्ड
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे परीक्षा होगी. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं. 27 मई को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. इस बार पीसीएस के 947 पदों पर भर्ती की जाएगी.
यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न
आपको बता दें कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी. जिसमें सामान्य अध्ययन और यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सामान्य अध्ययन के 6 क्वेश्चन पेपर होंगे, जिसमें प्रत्येक क्वेश्चन पेपर 200 अंकों का होगा. हिन्दी में सामान्य हिंदी और निबंध की परीक्षा 150-150 अंकों की होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “UPPSC PCS Mains Admit Card 2025” लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
वहां मांगी गई सभी डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
मांगी गई डिटेल भरने के बाद 'Submit बटन पर पर क्लिक करें.
आपको होम स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा.
More Stories
इंटरव्यू में अपने साथ जरूर ले जाएं ये 12 चीजें
बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 18 अगस्त से करें आवेदन
MP Assistant Professor Recruitment :फिजिक्स शिक्षक का इंटरव्यू 28 अगस्त को, अन्य पांच विषयों की तारीख तय नहीं