उत्तराखंड
उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट ले रहा है जिसके चलते आज प्रदेश के कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं जबकि कई स्थानों पर बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। इसी बीच राजधानी देहरादून के विकास नगर के ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर बर्फबारी का नजारा देखने को मिल रहा है जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं ठंड में एक बार फिर से इजाफा हो गया है । आगामी दो तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
बता दें प्रदेश में आज शनिवार की सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई है। वहीं राजधानी देहरादून के विकासनगर के चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लोखंडी, मोयला टॉप, देववन आदि स्थानों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिसके कारण एक बार फिर से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सैलानी बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे हैं। बताते चले प्रदेश में लंबे समय से बर्फबारी देखने को नहीं मिल रही थी हालांकि आज शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों मे आसमान मे बादल छाए रहे। बताते चले आगामी रविवार को भी मौसम के तेवर कुछ ऐसे ही नजर आने वाले हैं जिसके कारण कई इलाकों में बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है।

More Stories
‘बाहुबली’ सैटेलाइट से ISRO की नई छलांग! जानिए इसकी अद्भुत ताकतें और मिशन के राज़
कानपुर निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने नई दिल्ली स्थित ‘आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल’ के कमांडेंट का पदभार संभाला
उत्तराखण्ड के 25 साल: CM धामी ने रखी अगले 25 वर्षों की विकास रूपरेखा, गिनाईं सरकार की बड़ी उपलब्धियां