
नई दिल्ली
वैभव सूर्यवंशी यानी आईपीएल 2025 की सबसे बड़ी खोज। महज 14 वर्ष की उम्र लेकिन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने हुए इस वंडर बॉय ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। बिहार से ताल्लुक रखने वाला ये लड़का क्रिकेट की दुनिया की नई सनसनी बन गया। कुछ फैंस तो उसमें महान सचिन तेंदुलकर का अक्स तक देखने लगे। इस बीच पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की क्षमता पर सवाल उठाए हैं।
योगराज सिंह ने कहा, 'मैं टेस्ट क्रिकेट को मानता हूं। क्या आप 5 दिन तक खेल पाएंगे? असली इम्तिहान तो यही है। 50 ओवर- ठीक है। 20 ओवर भी ठीक है। मैं इन फॉर्मेट पर नहीं जाता। लेकिन ये फॉर्मेट हैं तो आपको इतना तो फिट होना ही चाहिए कि सभी तीनों फॉर्मेट खेल सकें। आप संघर्ष क्यों करते हैं? इसलिए कि आप सिर्फ टी-20, आईपीएल और 50 ओवर पर ध्यान दे रहे हैं। आज तो 50 ओवर्स भी नहीं खेल सकते।'
योगराज सिंह ने क्रिकेट प्रशासकों और कोचों पर भी जुनून की कमी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सभी कोच और सभी प्रशासक एयर कंडिशन में बैठना चाहते हैं और काम करना चाहते हैं। यहां मैं 48 डिग्री सेल्सियस में इस जुनून के साथ हूं कि युवराज सिंह जैसे और ज्यादा शानदार क्रिकेटर उभरें।'
More Stories
13 साल बाद देसी कोच की वापसी: खालिद जमील को मिली भारतीय फुटबॉल की कमान
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रचना परमार का जलवा, जीता गोल्ड मेडल
इंग्लैंड को बड़ा झटका: ओवल टेस्ट से बाहर हुए क्रिस वोक्स, फील्डिंग के दौरान लगी चोट