
भोपाल
जनवरी-2024 में झरनेश्वर मंदिर बाणगंगा स्वामी शंकराचार्य पीठ से कुबेरेश्वर धाम सीहोर तक वेद विज्ञान पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए आयोजन समिति ने पं. प्रदीप मिश्रा से सीहोर स्थित उनके आश्रम पहुंचकर भेंट की।
चारों वेदों के भाष्य की हिंदी व्याख्या प्रतियां भेंट की। यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म एवं वैदिक मूल्यों की स्थापना के लिए जन-जागरण करना है। यात्रा में दो हजार संत-महंतों के अलावा हजारों भक्त शामिल होंगे।
हिंदू उत्सव समिति की मांग: चल समारोह से पहले खराब सड़कों की कराई जाए मरम्मत
पुराने शहर के बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड से 24 अक्टूबर को दशहरा चल समारोह निकलेगा, जो छोला मैदान पहुंचेगा। यहां रावण दहन आदि कार्यक्रम होंगे। यहां एक दिन पहले मेला भी लगेगा। लेकिन अभी तक न तो चल समारोह मार्ग के गड्ढे भरे गए हैं और न छोला मैदान के समतलीकरण व सफाई का काम शुरू हुआ है। हिंदू उत्सव समिति के महामंत्री सुबोध जैन ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन उन्होंने कलेक्टोरेट में दिया है।
More Stories
चंद्रशेखर आजाद ने शहादत दे दी, पर अंग्रेजों के हाथ न आये, यह देश प्रेम की है पराकाष्ठा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जनहित के कार्य समयसीमा में पूर्ण कराएं: राज्यमंत्री श्रीमती गौर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पेसा अधिनियम के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी