
रायपुर
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉकों में मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. इस चरण में कुल 46,83,736 मतदाता वोट डालेंगे. 21 फरवरी को मतगणना होगी. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांति पूर्ण मतदान कराने पोलिंग बूथों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
More Stories
मिशन 2027’ की तैयारी: कल्याण सिंह के बहाने BJP हिंदुत्व और OBC समीकरण साधने में जुटी
राम मंदिर निर्माण की कहानी पांच साल में तैयार होने वाली डॉक्यूमेंट्री में टाइम-लैप्स रिकॉर्डिंग के साथ
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की पारदर्शी पहल: पदोन्नत प्राचार्यों की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रारम्भ