
कम्प्यूटर युग में जॉब्स अप्लाई करना कुछ आसान हुआ है। नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स को दफ्तरों में भटकना नहीं पड़ता। बहुत सारी एजैंसियां हैं जो नौकरी दिलवाने में मदद करती हैं और बहुत सारे दफ्तरों में स्टाफ चाहिए, उसकी जानकारी वहां काम करने वालों को दे 1दी जाती है ताकि वे अपने जान पहचान वालों को बता सकें। उन्हें अपना रिज्यूमे कंपनी को डाल देना है और किसके कारण पता चला है उसका नाम भी लिख देना है। अगर आप भी नौकरी की तलाश ऑन लाइन कर रहे हैं तो ध्यान दें कुछ बातों पर।
-ऑन लाइन जॉब ढूंढने के लिए अच्छी वैबसाइट्स की लिस्ट तैयार कर अपना बायोडैटा पोस्ट करें।
-जब आप जॉब साइट्स की तलाश करें तो अपनी लोकेशन और जिप कोड, अवश्य लिखें।
-अपना ईमेल प्रतिदिन जांचें। जॉब अलर्टस पर ध्यान दें ताकि समय पर अप्लाई कर सकें।
-अप्लाई उन जॉब्स के लिए करें जिनकी योग्यता आप में है क्योंकि अधिकतर कंपनियां आपकी कुशलता और अनुभव का ध्यान रख आपको जॉब ऑफर करती हैं।
-अगर कोई एजैंट या कंपनी आपको इंटरव्यू के लिए बुलाती है तो देरी न करें। इससे आपकी गंभीरता झलकती है। अगर मजबूरीवश आप नहीं जा सकते तो फोन कर उन्हें सूचित करें और अन्य दिन के लिए प्रार्थना करें।
-अपना बायोडैटा आपने ऑन लाइन डाल दिया है तो कंपनियों के लिए भी आप तक पहुंचना आसान होगा।
-एकदम अधिक मुनाफा देने वाली कंपनी या जॉब आफर करने वाली कंपनी से सावधान रहें। वैसे बड़ी कंपनियों की वैबसाइट पर जाकर लोगों द्वारा दिए कमैंटस पढ़ें। उस कंपनी में कैसा काम का माहौल है इंटरव्यू से पहले जान लें तो बेहतर होगा।
More Stories
अम्बिकापुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर भर्ती हेतु 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
सरकारी नौकरी: कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 6 नवंबर
50,000 नौकरियों पर खतरा: कंपनियों की छंटनी की गुप्त योजना उजागर