डिंडौरी
शहपुरा में विश्व माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया गया, जिसमें सी बी एम ओ डॉ सतेन्द्र परस्ते ,डॉ राजीव साहू ,डॉ डॉली चौधरी ,rksk परामर्शदाता जाकिर खान की सहभागिता थी कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 की वैश्विक थीम माहवारी(मसिक धर्म)अनुकुल विश्व के लिये एक साथ,और सामाजिक भ्रांतियां और रूढ़िवादिता को जागरूकता अभियान के तहत कैसे दूर किया जा सकता है,और माहवारी पप्राकतिक प्रकिया है और इस दिवस का उद्देश्य पीरियड फ्रेंडली एनवायरमेंट विकसित करना है और माहवारी स्वच्छता के विषय मे जानकरी दी गयी ।

More Stories
एमपी शिक्षक ने पेड़ पर चढ़कर किया ई-अटेंडेंस, नेटवर्क की समस्या ने बढ़ाई परेशानी
सागर में संत रविदास मंदिर और संग्रहालय का निर्माण तय समय से लेट, केवल 30% काम बाकी, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
इंदौर से शारजाह की डेली फ्लाइट, जम्मू, जोधपुर, उदयपुर और नासिक के लिए नया शेड्यूल जारी