
इंदौर
आशुतोष ठाकुर ने दी जानकारी पूर्वांचल के महापर्व डुबतेे से उगते सूर्य आराधना छठ पूजा के तहत् मनाएं जाने वाले डुबते सूर्य की आराधना आज समाप्त ओर कल उगते सूर्य आराधना की तैयारीत्र व्रतधारियों द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। 36 घंटे निर्जल उपवास कर आज शाम को अस्तगामी सूर्य की उपासना बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी जाति धर्म के अनुयाई ने अपने अपने स्तर पर स्थानीय कुंड , तालाब, नदी, या ट्रेम्प्रेरी गड़ा खोदकर, सूर्य आराधना सम्पन्न की
More Stories
प्रदेश में इंग्लिश भाषा के शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था
कोर्ट ने कहा डिलीवरी वाले सबसे ज्यादा सिग्नल तोड़ते, पुलिस सत्यापन की व्यवस्था नहीं
उज्जैन को मिलने जा रहा 7 हजार करोड़ का सोलर प्लांट, 55 हेक्टेयर में होगा निर्माण