
तखतपुर
जरेली मुख्यमार्ग पर स्थित ट्रेडर्स की दुकान में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. शव देखकर दुकान मालिक के होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में कई तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, जब ट्रेडर्स दुकान के मालिक ने सुबह शटर खोला तो भीतर सीढ़ी पर युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला. मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पहुंची और जांच में जुट गई. शव मिलने से इलाक में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है.
आशंका जताई जा रही है कि बीती रात मृतक दुकान का टीन फाड़कर अंदर दाखिल हुआ होगा. पुलिस इसे चोरी के इरादे से घुसपैठ की घटना मानकर जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजन हत्या का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
More Stories
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाईवे पर गोवंश हत्याओं पर जताई चिंता, अधिकारियों की लापरवाही को ठहराया दोषी
बरसात में कुत्तों का आक्रामक रवैया: बिलासपुर में 2 दिन में 50 लोग घायल
19 को साय कैबिनेट की अहम बैठक, बड़े फैसलों पर टिकी निगाहें